जेडीयू वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह ने केन्द्रीय मंत्री पद से दिया इस्तीफ़ा

Published:

New Delhi: जेडीयू के वरिष्ठ नेता व केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने केंद्रीय इस्पात मंत्री पद से अपना इस्तीफा दे दिया है. आरसीपी सिंह के साथ आज ही बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने भी केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दिया है. इन दोनों नेताओं का राज्यसभा सांसद के तौर पर कल अंतिम दिन है.

आरसीपी सिंह जनता दल यूनाईटेड (JDU) के कोटे से केंद्र सरकार में मंत्री थे. लेकिन दोबारा से उन्हें नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू से अगला कार्यकाल नहीं दिया है । उनके जगह पर झारखंड के अध्यक्ष को जेडीयू नेतृत्व ने चुना है । जिसके वजह से सिंह पार्टी शीर्ष नेतृत्व से काफी नाराज दिखे । राजनीतिक गलियारों में अब सिंह के अगले कदम की चर्चा तेजी से की जा रही है ।

आज ही प्रधानमंत्री मोदी ने कैबिनेट बैठक में तारीफ करते हुए कहा कि देश व लोगो के सेवा के लिए दोनो नेताओ की काम सराहनीय है ।

RCP Singh resigns

Related articles

Recent articles

spot_img