सोनू सूद ने स्टूडेंट्स को शिक्षा देने की नेक पहल की

Published:

सोनू सूद ने कोविड-19 महामारी के दौरान जरूरतमंदों और रोजमर्रा की काम काज करने वाले वर्कर के लिए मदद का हाथ बढ़ाने के लिए काफी प्यार और सराहना मिल रही है ।
अपनी निस्वार्थ समाज सेवा भाव को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने अब देश के विभिन्न हिस्सों में जरूरतमंद छात्रों के लिए पूरी शिक्षा में आने वाले खर्च को वहन करने के लिए विभिन्न विश्वविद्यालयों से गठजोड़ की पहल की है ।
सोनू सूद द्वारा दिया गया ये स्कॉलरशिप जरूरतमंद छात्रों को पढाई में आगे बढ़ने के मौके उपलब्ध कराएगा।

माँ के नाम पर रखा है स्कॉलरशिप

सूद की यह पहल उनकी मां प्रो सरोज सूद से प्रेरित है, जो उन छात्रों को पढ़ाती थी , जो अपनी शिक्षा का खर्च नहीं उठा सकते थे ।

ढ़ेर सारे ऑप्शंस

प्रवेश लेने वाले छात्र इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी, हेल्थकेयर साइंस, एग्रीकल्चर, लॉ, मैनेजमेंट स्टडीज, होटल मैनेजमेंट, एयरलाइंस एंड टूरिज्म, कंप्यूटर एप्लीकेशन, डिजाइन एंड इनोवेशन और पैरा मेडिकल साइंसेज जैसी स्ट्रीम से कोर्स एक्सेस कर सकेंगे । वैसे छात्रों के लिए छात्रावास की सुविधा भी प्रदान की जाएगी और जो अपनी इन सेवाओं का खर्च खुद नहीं उठा सकते हैं ।

इस पहल के बारे में बात करते हुए सोनू कहते हैं, मैं हमेशा से शिक्षा के अधिकार का बहोत बड़ा समर्थक रहा हूं। मुझे लगता है कि उपहार स्वरुप ये सबसे मूलयवान चीज़ है जो आप किसी को भी दे सकते है ।

हर परिस्थि में साथ खड़े है सूद

कुछ समय पहले सूद ने हरियाणा के एक गांव में स्मार्टफोन भेजकर छात्रों की मदद की थी ताकि वे स्मार्टफोन से ऑनलाइन कक्षाओं में भाग ले सकें। सोनू ने जेईई और नीट परीक्षा के उम्मीदवारों को भी अपने परीक्षा केंद्रों पर यात्रा करने में मदद की है । सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने उनसे कहा था कि अगर वे कहीं भी फंस गए हैं तो उन्हें उनका ब्योरा उपलब्ध कराए ताकि सोनू सूद उनके डेस्टिनेशन तक पहुंचने में उनकी मदद कर सकें।

Related articles

Recent articles

spot_img