नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 10 नवंबर तक इस बार यूएई में होने वाले टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों ने कमर कस ली है. हालांकि लीग का अभी शेड्यूल जारी नहीं हुआ है, मगर एमएस धोनी (MS Dhoni) के संन्यास पर रोहित शर्मा के एक ट्वीट के संकेत दे दिया था कि इस सीजन का ओपनिंग मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला जाएगा.
दोनों ही टीमें आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम है, जहां रोहित की टीम युवाओं में भरी पड़ी है, वहीं धोनी की टीम में सभी अनुभवी खिलाड़ी हैं. चेन्नई की टीम में अधिकतर खिलाड़ी 35 से ऊपर के है, मगर हर सीजन ये टीम हर किसी की पसंदीदा होती है.
दोनों ही टीमें आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम है, जहां रोहित की टीम युवाओं में भरी पड़ी है, वहीं धोनी की टीम में सभी अनुभवी खिलाड़ी हैं. चेन्नई की टीम में अधिकतर खिलाड़ी 35 से ऊपर के है, मगर हर सीजन ये टीम हर किसी की पसंदीदा होती है.
चेन्नई टीम भले ही अलग अलग कोनों के खिलाडि़यों से मिलकर बनी हैं, मगर इन खिलाड़ियों को अपने टीम के रंग में डूबने में ज्यादा समय नहीं लगा. बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज हरभजन सिंह ने अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया और खास बात यह कि उन्होंने तमिल में अपनी बात रखी. हालांकि इसके बाद जब फैंस ने उनके विडियो संदेश को देखा तो उनके मजे भी लिए.
हरभजन ने तमिल ने फैंस से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए सभी आवश्यक सावधानी बरते .उन्होंने फैंस से कहा कि अगर काफी जरूरत हो, तभी घर से बाहर निकले और मास्क जरूर पहने.
इसके बाद फैंस ने उन्हें कहा कि मुंह से सुपारी निकाल कर बात करें. वहीं कुछ फैंस ने कहा कि उन्हें अपना उच्चारण सही करना चाहिए. एक फैन ने कहा कि उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वो वीट का विज्ञापन कर रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने हरभजन सिंह को 2018 में खरीदा था. तब से वह 24 मैच खेल चुके हैं.