Tag: गोपालगंज खबर

प्रभारी मंत्री ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा।

गंडक नदी के जल स्तर में हो रही लगातार वृद्धि को लेकर जहां नदी के तराई क्षेत्र में बसे कई गांव बाढ़ से प्रभावित हो गए हैं और कोई गांव में नदी का पानी घुस गया है जिसको लेकर मुख्यालय से संपर्क टूट चुका है जिला प्रशासन भी लगातार लोगों की सहायता के लिए काम कर रहा है

कलश यात्रा मे सकडो श्रधालू हुए सामिल

प्रखंड के जलालपुर में नवनिर्मित शिवमंदिर में प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ के लिए भव्य कलशयात्रा निकाली गई. हाथी, घोड़े और गाजे बाजे के साथ निकली इस कलशयात्रा में 2100 कन्याओं ने भाग लिया.

स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति 75 फीसदी से कम हुई तो शिक्षा सेवक होंगे चयनमुक्त

सरकारी स्कूलों के पोषक क्षेत्र के स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति 75 फीसदी से कम हुई या एक भी बच्चा आउट ऑफ स्कूल (स्कूल न जाने वाले बच्चे) मिलने पर संबंधित शिक्षा सेवकों पर कार्रवाई की जायेगी। शिक्षा सेवक से संबद्ध चयनमुक्त भी किया जा सकता है।

गंडक नदी में लगातार हो रहे जल वृद्धि के कारण कई गांवों तक पहुंचा पानी.

आनन्द मोहन मिश्रा सिधवलिया.नेपाल के तराई क्षेत्रो में लगातार हो रही बारिश के कारण गंडक नदी में छोड़े जा रहे पानी की वजह से नदी में पानी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. प्रखंड के बंजरिया, सलेहपुर,टनदसपुर गांवों के समीप तक पानी पहुंच गया है. ये गांव चारो तरफ से पानी से घिरकर टापू बने हुए हैं.

बाढ़ की आशंका को लेकर हाई अलर्ट

बाल्मिकी नगर बराज से सर्वाधिक पानी छोड़े जाने के बाद गंडक नदी के जलस्तर में भारी बढ़ोतरी होने लगी है। जिससे प्रखंड के दियारा इलाके में बाढ़ की आशंका बढ़ गई है। बाढ़ की आशंका को देखते हुए सीओ ने गंडक नदी के नीचले इलाके में बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की चेतावनी दी है।

अनुसूचित जाति जनजाति तथा महिला थाना के नए भवन का हुआ उद्घाटन

पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने जिले के अनुसूचित जाति जनजाति और महिला थाना के लिए एक नए भवन का उद्घाटन कर जनता को समर्पित कर दिया। इस दौरान शहर के जादोपुर रोड में स्थित इस बहुमंजिला नए भवन का उद्घाटन करने के बाद पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह नया भवन थाना में तैनात पदाधिकारी और पुलिस कर्मियों को जनता की बेहतर सेवा करने में सहूलियत प्रदान करेगा। और यहां थाना में तैनात पदाधिकारी और कर्मियों के 24 घंटे रहने यानी आवास की भी सुविधा इस भवन में ही उपलब्ध है जिसके वजह से किसी भी वक्त आपात स्थिति में भी यहां लोगों की सहायता की जा सकेगी।

थावे में मिड मिल द्धारा बासी खाना देने पर छात्रों ने किया हंगामा

थावे प्रखंड के एकडेरवा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय मकतब बगहा सैदा में एजेंसी के द्वारा छात्र छात्राओ को बासी खाना देने पर उग्र छात्राओ ने जमकर हंगामा किया।तथा सभी खाना को गढ़े में फेक दिया गया।मिड-डे मील के बासी भोजन लेकर स्कूल के 124 छात्र छात्राएं भूखे रहे।तथा नाराज छात्रों ने खाने से इंकार कर दिया।

जब जल जमाव से स्वयं पीड़ित है नगर परिषद तो शहर का क्या होगा राम जाने

पूरे शहर की साफ सफाई और विभिन्न तरह की समस्याओं को सुलझाने के लिए गोपालगंज नगर परिषद स्थापित किया गया है और अच्छा खासा बजट भी प्रतिवर्ष नगर परिषद के माध्यम से खर्च होता है परंतु एक दिन की बारिश में नगर परिषद कार्यालय स्वयं ही घुटने भर पानी में डूब गया है

पुलिस की गाड़ी को तोड़फोड़ करने के मामले में 20 गिरफ्तार।

11 द्रविड कुमार पे० राधाकृष्ण सा० भगवानपुर 12. संदेश कुमार साह पे० ज्ञान साह सा० भगवानपुर 13. विक्की कुमार पे० धर्मराम सा० वासोपाली थाना मुफसिल जिला सिवान 14. मनु कुमार पे० लोभी राय सा० एकडंगा 15. टिंकु मांझी पे० रामेश्वर मांझी सा० तिहुरिया थाना बड़हरिया जिला सिवान 16. गुड्डू कुमार पे० दिनानाथ राय सा० एकडंगा 17. विशाल कुमार राम पे० लोभी राम पे० एकडंगा 18. छोटेलाल मांझी पे० रामबसावन मांझी 19. बुलेट कुमार पे० शकलदेव राय सा० एकडंगा 20. शुड्डु मांझी पे० विजयमल मांझी सा० एकडंगा

पूरे देश की तरह गोपालगंज में भी आज से नया कानून लागू।

बढ़ते हुए साइबर अपराध को नियंत्रित करने के लिए सबूत के प्रबंध, अनुसंधान और साइबर सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला की स्थापना भी राज्य में की जाएगी पुलिस हर पीड़ित को उसके केस से संबंधित अपडेट लगातार देती रहेगी 90 दिनों के अंदर जांच पूरा करना है और इसमें हर प्रगति को लेकर पीड़ित को सूचित करना भी अनिवार्य है

जिले के सरकारी स्कूल आज से 9 से 3.15 बजे तक हो रही संचालित

स्कूल में परीक्षा के दौरान वर्ग संचालन नहीं होने पर संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई होगी। किसी भी वर्ग की परीक्षा होने पर अन्य वर्गों की कक्षाएं किसी भी परिस्थिति में स्थगित नहीं होगी। बता दें कि शिक्षकों को अब ऑनलाइन उपस्थिति भी दर्ज करनी है।

आग लगने से आधा दर्जन महादलित हुए बेघर

पीड़ितों का आरोप है कि दबंगों के साथ मिलकर उनके बचे खुचे झोपड़ी पर बुलडोजर चला दिया और उन्हें वहां से उजाड़ फेंकने पर उतारू है।पीड़ितों में योगेंद्र डोम, दिलीप डोम, राजेश डोम, प्रवेश डोम, शिव देनी डोम, मनोज डोम, और संतोष डोम गोपालगंज पहुंचकर जिला प्रशासन से सहायता की गुहार लगा रहे हैं।

Recent articles

spot_img