भोरे प्रखंड के दो स्कूलों में आयकर विभाग के द्वारा जनसंपर्क अभियान के तहत बच्चों के बीच खेल सामग्री का वितरण किया गया. इसके साथ ही बच्चों को आयकर के बारे में जानकारी दी गई. उन्हें यह भी बताया गया कि जब वे बड़े होंगे तो कैसे देश के एक अच्छे नागरिक बनेंगे और उन्हें भी आगे चलकर टैक्स देना होगा. पहला कार्यक्रम प्रखंड के गॉड ग्रेस स्कूल में आयोजित किया. गया जहां डायरेक्टर जितेंद्र कुमार वर्मा ने आयुक्त संतोष कुमार और उनकी पूरी टीम का स्वागत किया. इसके बाद चयनित बच्चों के बीच खेल सामग्री दी गई. आयकर को समझने के लिए तैयार किए गए इस विशेष खेल सामग्री को आयुक्त संतोष कुमार ने बच्चों को दिया. मौके पर राघव वर्मा, अनिल कुमार सिंह सहित तमाम शिक्षक मौजूद थे. दूसरा कार्यक्रम श्लोका इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित हुआ. जहां स्कूल के चेयरमैन सत्य प्रकाश तिवारी ने उनका स्वागत किया. इसके बाद आयुक्त के द्वारा बच्चों को मंच पर बुलाकर पहले इनकम टैक्स स्लैब और इससे होने वाले लाभ के बारे में बताया गया. साथ ही देश की सुधरती वित्तीय व्यवस्था की जानकारी दी गई. इस मौके पर संतोष मिश्रा, लोकेश नाथ तिवारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.