स्थानीय थाने के चनावे गांव के शिक्षक संतोष शर्मा के घर का मेन गेट का ताला तोड़ कर 60 हजार नगद रुपए सहित लाखों की गहने की चोरी अज्ञात चोरों द्धारा कर ली गई।गृह स्वामी ने बताया की अपने परिवार के साथ मीरगंज शहर में थे।दो दिन बाद अपने परिवार के साथ घर सोमवार की देर शाम पहुंचा तो देखा की घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ है।तथा घर के अंदर गोदरेज के अलमीरा और दो पेटी एवम एक बॉक्स को तोड़ कर 60 हज़ार रुपए,सोने की गले का हार, दो कान बाली ,चार चेन , चार अंगूठी, दो मंगल सूत्र तथा चांदी के दो पायल,एक लोकेट सहित लाखों रुपए की संपति की चोरी अज्ञात चोरों द्धारा कर ली गई है।सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल की।गृह स्वामी ने बताया की दो माह पहले भी घर में घुसकर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना के अंजाम दे चुके हैं।जिसमे सोने की चेन व अंगुठी की चोरी की गई थी।चोरी की घटना के बाद पुरा परिवार सदमे में हैं।पीड़ित परिवार थाने में चोरी की घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई है।थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार ने बताया की पुलिस आवेदन प्राप्त कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
