गोपालगंज।। बरौली थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए रतन सराय रेलवे ढाला के पास दो मोटरसाइकिल सवार लोगों को देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है आरोपी अरुण कुमार बीरन पटेल का पुत्र है और दूसरा आसिफ राजा मुस्ताक आलम का पुत्र है यह दोनों लोग बरौली के ही निवासी बताएं जा रहे हैं पुलिस उनके आपराधिक इतिहास को लेकर भी जांच पड़ताल कर रही है और दोनों को पूछताछ करने के बाद न्यायिक हीरासत में भेजा जा रहा है।