थावे पुलिस ने भगवानपुर मोड़ हनुमान मंदिर के पास से शराब के साथ बाइक सहित एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दूसरा तस्कर फरार बताया जाता है।रविवार को पुलिस जैसे ही भगवानपुर मोड़ हनुमान मंदिर के पास पहुँची तो उसी दौरान बाइक सवार दो व्यक्ति आए और पुलिस को देखकर भागने लगे।जिसे पुलिस बल द्वारा खदेड़ कर एक को पकड़ लिया गया।जबकि दूसरा फरार हो गया। पकड़ाये हुए व्यक्ति के बाइक की तलासी लेने पर गैलन में भरा 30 लीटर चुलाई देशी शराब बरामद हुआ।पुलिस ने मौके पर ही एक तस्कर को गिरफ्तार कर बाइक को जप्त कर लिया।थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर भगवानपुर गांव के किशोर प्रसाद बताया जाता है।जबकि फरार तस्कर इसी गांव के दुर्गेश कुमार उर्फ शिकारी बताया जाता है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी कर सोमवार को न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया।मौके पर एएसआई नीरज कुमार पांडेय सहित पुलिस बल मौजूद थे।