कोर्ट में हार्ट अटैक से अधिवक्ता की मौत।

Published:

गोपालगंज।। व्यवहार न्यायालय में कोर्ट के नए भवन के ऊपर तीसरी मंजिल पर अचानक हार्ड अटैक होने से एक अधिवक्ता की मौत हो गई। इसके बाद कोर्ट परिसर में अफरा तफरी का माहौल देखा गया मृत अधिवक्ता का नाम दिलीप त्रिपाठी बताया जा रहा है जो कुचायकोट थाना क्षेत्र के बंगरा गांव के निवासी थे और गोपालगंज शहर के ही बंजारी के पास अपने मकान में रह रहे थे। शनिवार को रोज की तरह अपने घर से कोर्ट में काम करने के लिए आए हुए थे।इसी दौरान किसी केस की पैरवी को लेकर व्यवहार न्यायालय के नए भवन में जा रहे थे जैसे ही तीसरी मंजिल पर पहुंचे कि उन्हें सीने में दर्द शुरू हो गया और वह वहीं गिर पड़े मौके पर उपस्थित अधिवक्ता गण और सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया घटना के बाद परिजनों में चीख पुकार मचा हुआ है बताया जा रहा है की मृत अधिवक्ता के पिता जिनकी आयु लगभग 100 वर्ष के आसपास है वह अभी पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं और मोटरसाइकिल चलाकर आते जाते हैं इस घटना के बाद से वह भी शोकाकुल स्थिति में स्तब्ध हैं। बताया जा रहा है की अमृत अधिवक्ता न्याय मित्र के रूप में भी अपनी सेवा दिया करते थे इस वजह से न्याय मित्र के जिला अध्यक्ष अधिवक्ता मुकेश पाण्डेय ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृत आत्मा की शांति को लेकर ईश्वर से प्रार्थना की।

Related articles

Recent articles

spot_img