शुरू हो गई नामांकन की प्रक्रिया

Published:

पहले दिन एक भी उम्मीदवार ने नहीं किया नामांकन।

गोपालगंज।। लोकसभा निर्वाचन आम चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई प्रथम दिन एक भी उम्मीदवार का नामांकन नहीं हुआ हालांकि चार लोगों ने नजीर रसीद कटा लिया है और नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया में जुट गए हैं। आज नामांकन के लिए आवेदन पत्र लेकर पर्ची कटा लिया। वहीं सुरक्षा को लेकर बैरिकेडिंग कर दिया गया है और कलेक्ट्रेट के बाहर ड्रॉप गेट बनाकर वहां दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गई है और बड़े वाहनों को ड्रॉप गेट से अंदर जाने की अनुमति नहीं है। समाहरणालय परिसर के अंदर हेल्प डेस्क भी स्थापित किया गया है जहां उम्मीदवारों को नामांकन से संबंधित सहायता की जा सकेगी।

आज 29 अप्रैल से नोटिफिकेशन जारी हो गया यह नाम निर्देशन पत्र 6 मई तक दाखिल होगा, और 7 मई को समीक्षा की जाएगी, अभ्यर्थी वापसी की अंतिम तिथि 9 मई है। और मतदान 25 मई को तथा मतगणना 4 जून को होनी है।

इस बार 20 लाख 24 हजार से अधिक मत दाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और इसके लिए 2006 मतदान केंद्रों पर 25 मई को सुबह 7:00 से शाम 6:00 बजे तक मतदान होगा।

मतदान संपादन के लिए कल 21 739 कर्मियों का डाटा बेस तैयार किया गया है जिसमें 245 सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति पूर्व में ही कर ली गई है।

राजनीतिक दल के प्रतिनिधि या निर्दलीय उम्मीदवारों की सहायता के लिए सिंगल विंडो सिस्टम समाहरणालय परिसर में चालू हो चुका है जिसमें विभिन्न प्रकार की अनुमति जैसे वाहन और सभा या रैली इत्यादि के लिए भी अनुमति दी जाएगी।

Related articles

Recent articles

spot_img