अयोध्याधाम में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दौरान थावे जंक्शन पर चला संयुक्त जांच अभियान

Published:

पूर्वोत्तर रेलवे के थावे जंक्शन पर सोमवार के दिन अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दौरान आरपीएफ और जीआरपी द्वारा संयुक्त रूप से सघन जांच अभियान चलाया गया। सर्कुलेटिंग एरिया, यात्री प्रतीक्षालय, बुकिंग कार्यालय, एवम प्लेटफॉर्म नंबर 1.2. व 3 पर संयुक्त रूप से गस्त, जांच व निगरानी किया गया। इस दौरान कैरेज स्टाफ, वेंडर्स व बाइक स्टैंड संचालक से यह भी बताया गया कि कोई लावारिस अथवा संदिग्ध वस्तु दिखाई दे तो इसकी सूचना आरपीएफ और जीआरपी को दें। स्टेशन पर आने एवं जाने वाली गाड़ी संख्या 05153, 18182, 05122 05440, 05165, 05121, 05123, 05124, 03215 व 03216 आदि गाड़ियों की जांच की गई। जांच के दौरान सहायक उप निरीक्षक श्यामप्रकाश पाठक सहित आरपीएफ और जीआरपी जवान मौजूद थे।

Related articles

Recent articles

spot_img