अग्निकांड में डेढ़ दर्जन से अधिक घर जलकर हुआ राख

Published:

कुचायकोट थाना क्षेत्र के मठिया दयाराम गांव में रविवार की दोपहर लगी भीषण आग से डेढ़ दर्जन से अधिक घर और झोपड़ी जलकर राख हो गए ।इस घटना में तीन मवेशी, बाइक तथा तीन साइकिल समेत 10 लाख से अधिक का सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मिली जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर मठिया दयाराम निवासी सुरेंद्र मिश्रा के घर में अचानक आग लग गई। जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते तेज पछुआ हवा के चलते आग ने उग्र रूप ले लिया और देखते-देखते आग आसपास के घरों तक फैल गई। इस बीच ग्रामीणों के सूचना दिए जाने पर मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड गाड़ी लेकर मंतोष कुमार तथा धनंजय कुमार सिंह ने गोपालपुर थाने से तथा जिले से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाई । जिसके बाद तीनों गाड़ियों ने आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया। तेज हवा के चलते आग बेकाबू था और लगभग 3 घंटे की प्रयास के बाद आग पर को पाया सका ।इस घटना में डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों की घर तथा इसमें रखा अनाज, कपड़ा, बर्तन ,जेवर ,नगदी सहित अन्य समान जलकर राख हो गया। इस अग्निकांड में उपेंद्र मिश्रा, बाबू शरण मिश्रा ,गणेश मिश्रा, शिवजी मिश्र, रमेश मिश्रा, परमेश मिश्रा ,सुनीता देवी, महिमा मिश्रा ,लक्ष्मीना देवी, मिरहसन मियां सहित डेढ़ दर्ज से अधिक लोगों के घर और उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।

Related articles

Recent articles

spot_img