कटेया थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के जमुनहा बाजार स्थित हाई स्कूल के समीप वाहन जांच के दौरान एक कार में छुपा के लाई जा रही 612 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया।
बताया जाता है कि पुलिस पदाधिकारी रियाज हुसैन पुलिस बल के साथ अवैध शराब की छापेमारी हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील रहने के क्रम में थाना क्षेत्र के जमुनहा बाजार स्थित हाई स्कूल के समीप वाहन जांच कर रहे थे।तभी एक कार तेजी से आती दिखाई दी। शक होने पर उसे रोककर उसमें सवार दो लोगों को घेरा में लेकर कार की तलाशी ली गई तो कार के अंदर 68 कार्टून में छुपा के रखें 750 एमएल के 816 पीस कुल मात्रा 612 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। पुलिस ने बरामद शराब एवं कार को जप्त करने के साथ ही घेरा में लिए गए दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर थाने लाई और पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।गिरफ्तार शराब तस्कर हरियाणा के झज्जर जिला अंतर्गत बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के पाना महाराजन रोहड़ सेक्टर 6 निवासी संजय एवं सुनील शर्मा बताए जा रहे हैं।
पुलिस ने कार से 612 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार
Published: