चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक गिरोह को पुलिस ने पकड़ा

Published:

गोपालगंज।। सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि थावे मंदिर के पास गोलंबर से चोरी की मोटरसाइकिल के साथ कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया । जिसके बाद उन लोगों से जब पूछताछ शुरू की गई तो उनके बयान के आधार पर सिवान जिले में भी छापेमारी करते हुए एक दुकानदार को पकड़ा गया जो गाड़ियों का फर्जी आरसी बुक तैयार करता था । उसके पास से सादा आरसी का कार्ड ,लैपटॉप, प्रिंटर ,मोबाइल इत्यादि भी बरामद किया गया है । पुलिस ने इन सभी अपराधियों से पूछताछ करते हुए कई अहम जानकारियां हासिल की है । इन आरोपियों में चंदन यादव ,अमरदीप ठाकुर, पवन कुमार यादव ,दीपक कुमार, और मिथिलेश कुमार शामिल हैं ।

गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है । इनमें से ज्यादातर अपराधी सिवान जिले के निवासी हैं, सिर्फ एक व्यक्ति गोपालगंज का रहने वाला है। ये लोग थावे मोड़ पर चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के लिए आए थे । सभी गुप्त सूचना के आधार पर इन को गिरफ्तार कर लिया गया इन सभी आरोपियों पर मामला दर्ज करते हुए इनको न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है।

Related articles

Recent articles

spot_img